टीकाकरण की वर्षगांठ 16 जनवरी पर विशेष
इटारसी। ‘भारत की शान को-वैक्सीन महान, 365 दिन में बचाई इसने करोड़ों की जान’ की थीम पर नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने कोविड के विरूद्ध भारत (India) में विकसित टीके को आम नागरिकों को लगने के एक वर्ष पूरे होने को मनाने टीका वर्षगांठ उत्सव का आयोजन किया। यह जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के निर्देशन में किया।
कार्यक्रम में सारिका ने टीके की महिमा को बताने और नये लोगों में टीके के प्रति विश्वास बढ़ाने भारत की शान, वैक्सीन है महान शीर्षक से गीत को जारी किया। सारिका ने बताया कि फ्रंटलाईन वर्कर (Frontline Worker) से शुरू होकर अब यह टीका किशोरों को जीवनदान दे रहा है। इनमें से को-वैक्सीन (Co-Vaccine) को भारत ने ही बनाया और कोविशील्ड (Covishield) को भारत में बनाया जा रहा है। प्रारंभ में कुछ असमंजस एवं भ्रांतियों को दूर करते हुये अब तक देश में इनकी डेढ़ अरब से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें वैज्ञानिकों के अलावा शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मीडिया (Media) की बहुत बड़ी भूमिका रही है।