महा अभियान में वैक्सीन की कमी, कई गांवों में नहीं होगा टीकाकरण

महा अभियान में वैक्सीन की कमी, कई गांवों में नहीं होगा टीकाकरण

इटारसी। मप्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 वैक्सीन के महाभियान में तीसरे दिन ही जिले के कई गांवों में वैक्सीनेशन नहीं होगा। इसके पीछे वैक्सीन की अनुपलब्धता बतायी जा रही है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में पिछले दो दिन की अपेक्षा कोटा घटाया है। आज होशंगाबाद और इटारसी शहर में भी वैक्सीन की मात्रा कम कर दी है। होशंगाबाद ब्लाक और केसला ब्लाक के ग्रामीण अंचलों में कई गांवों में आज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से वैक्सीनेशन सत्र स्थगित कर दिये गये हैं।

ऐसा है वैक्सीनेशन प्लान

कोविड टीकाकरण महाभियान सत्र के तीसरे दिन आज 24 जून को होशंगाबाद ब्लॉक के केवल होशंगाबाद नगर में वैक्सीनेशन होगा। इनमें शासकीय कन्या स्कूल में 500, एसएनजी स्कूल में 500, शासकीय स्कूल रसूलिया में 200, होम साइंस कालेज में 200, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 200, मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 200 और मंगल भवन बालागंज में 200 वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। इस तरह यहां कुल 2000 वैक्सीन लगेंगे।
बाबई ब्लॉक के उत्कृष्ट स्कूल में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा में 100, पंचायत भवन बीकोर में, पंचायत भवन गनेरा, खिडय़ा और सांगाखेड़ा खुर्द में 150-150 सहित कुल 1000 वैक्सीन का लक्ष्य है। इटारसी सिविल हॉस्पिटल अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के दो सेंटर्स पर 600, ग्रीन पाइंट स्कूल 200, वर्क प्लेस रेलवे नयायार्ड 200, यूपीएससी पुरानी इटारसी 200, नूर हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 200 और बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में 300 सहित कुल 2000 का लक्ष्य है।
इसी तरह से बनखेड़ी में टैगोर उत्कृष्ट शाला में 200, बाचावानी, चांदौन, रहटवाड़ा, कपूरी में 150-150, ईशरपुर और चिल्लौद में 100-100 वैक्सीन सहित कुल 1000 वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। पिपरिया और पचमढ़ी में 1500 का लक्ष्य है। यहां आरएनए स्कूल, जनपद पंचायत भवन, गांधी शाला, सुभाष स्कूल, पछुआ स्कूल, पचलावरा स्कूल और केंट स्कूल पचमढ़ी में 200-200, पीजी कालेज पिपरिया में 100 वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। सोहागपुर में कुल 1000 वैक्सीन का लक्ष्य है। यहां एसजेएल स्कूल में 300 और मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद, शोभापुर, ढिकवाड़ा, पामली, खाड़ादेवरी, गुरारी और पंचायत भवन भिलाडिय़ा में 100-100 वैक्सीन लगेंगी। सिवनी मालवा ब्लाक के उत्कृष्ट स्कूल और नेहरु स्कूल में ढाई-ढाई सौ, नंदरवाड़ा और दतवासा में 200-200, रूपादेह (झकलाय), भैरापुर, लोखरतलाई और थुआ में डेढ़-डेढ़ वैक्सीन सहित यहां 1500 का लक्ष्य है। इस तरह से जिले में तीसरे दिन कुल दस हजार वैक्सीनेशन होगा।

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!