वैश्य महासम्मेलन एवं माहेश्वरी सभा ने किया पौधरोपण

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नर्मदापुरम जिला माहेश्वरी सभा (Narmadapuram District Maheshwari Sabha) एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश (Vaish Mahasammelan Madhya Pradesh), वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने आज श्रीजी गौशाला (Shreeji Gaushala) में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर महासभा के रमेश चांडक (Ramesh Chandak), जिले के महामंत्री प्रहलाद बंग (Prahlad Bang), नीतू राठी (Neetu Rathi) एवं माहेश्वरी समाज के अन्य सदस्य पर उपस्थित रहे। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश, महिला इकाई इटारसी ने श्रीजी गौशाला में फलदार पौधे लगाये। पौधरोपण कार्यक्रम में इटारसी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, डॉ. पूजा गुप्ता, पार्षद मनीषा अग्रवाल एवं सदस्यों ने बेलपत्र, नीम, शमी, आम और जामुन के पौधे लगाए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी ने कहा कि वृक्ष जीवन की महती आवश्यकता हैं। इस तरह जागरूकता के कार्यक्रम हमेशा चलना चाहिए। कार्यक्रम में रमेश चांडक, प्रहलाद बंग, रवि अग्रवाल, नीतू राठी, डॉ रविंद्र गुप्ता, संजय जैन, संजय हनी मेडिकल, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, डॉ पुजा गुप्ता, पार्षद मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!