इटारसी। मकर संक्रांति (Makar sankranti) के पावन अवसर पर वैश्य महासम्मेलन ( Vaishya Mahasammelan) की जिला व नगर इकाई ने दिन में बड़ी तादाद में खिचड़ी व देर रात तिल गुड़ के करीब 500 लड्डू दरिद्र नारायण की सेवा में वितरित किये।
सैंकड़ों बेघर बेसहारा लोगों को रेलवे स्टेशन परिसर(Railway Station), बस स्टैंड (Bus Stand) व शहर की 2 प्रमुख सड़कों पर बांटे। दिन में गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के पीछे स्वादिष्ट खिचड़ी का विशेष वितरण सांवरिया ग्रुप के स्थायी खिचड़ी वितरण केंद्र से व चावल, मूंगदाल का वितरण वैश्य महासम्मेलन की जिला व नगर इकाई के पदाधिकारियों ने निजी स्तर पर शहर के सभी मंदिरों के परिसर में व शहर के कई इलाकों में किया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल व नगराध्यक्ष प्रह्लाद बंग आदि के नेतृत्व में किया। देर रात 10 बजे करीब 500 तिल गुड़ के लड्डुओं का वितरण किया। इस अवसर पर चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, अशोक सांवरिया, संतोष सोनी, अजय समैया आदि के साथ नवनीत कोहली भी उपस्थित थे। देर रात 11 बजे तक हुए लड्डू वितरण से कई कड़कड़ाती ठंड में खुले परिसर व सड़कों के फुटपाथों पर सोने को मजबूर बेघर व जरूरत मन्द बहुत खुश हुए। जिसने जितने लड्डू चाहे उनको दिए गए।