वैश्य महासम्मेलन ने रंगपंचमी पर लिया मतदान करने का संकल्प

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। राम जानकी मंदिर (Ram Janaki Temple) पहली लाइन में फूलों की रंग पंचमी मनाई गई। वैश्य महासम्मेलन (Vaishya Mahasammelan) के तत्वावधान में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi), नगर अध्यक्ष प्रहलाद बंग (Prahlad Bang), जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल (Ravi Agarwal), संजय अग्रवाल (Sanjay Agarwal), महिला इकाई की नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal), विनीता, शोभा, नमिता शर्मा, गायत्री शर्मा, स्वाति, मीना, रानी, साधना, नम्रता, उर्मिला, प्रिया, पद्मिनी, शकुन, मनोरमा, लता सहित संगठन के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!