सवर्ण आयोग के गठन पर वैश्य महासम्मेलन ने सीएम को दिया धन्यवाद

इटारसी। मप्र में सवर्ण आयोग (Savarna Ayogya) के गठन पर वैश्य महासम्मेलन (Vaishya Mahasammelan) ने मुख्यमंत्री को साधुवाद भेजा है। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी (District President Sanjay Agrawal Shilpi) ने बताया कि मप्र में सवर्ण समाज की उन्नति व जीवन स्तर को बेहतर बनाने व आरक्षण देने के उद्देश्य से सवर्ण आयोजन के गठन से वैश्य समाज में खुशी है। वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई ने इस निर्णय का हार्दिक स्वागत कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने कहा कि आपकी सभी वर्गों के प्रति सद्भावना एवं सभी वर्गों के लिए सराहनीय कार्य करते देखते हुए बहुत प्रसन्नता हुई। आशा करते हैं, इसी प्रकार सभी वर्ग के लोगों के लिए इसी हर्ष के साथ ओर भी प्रशंसनीय कार्य करते रहेंगे। सामान्य वर्ग के लिए आपने जो सवर्ण आयोग बनने का विचार किया यह बहुत ही प्रशंसनीय है। वैश्य महासम्मेलन के सभी पदाधिकारी भगवान दास अग्रवाल पिपरिया, अजित सेठी बाबई, दीपक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, प्रहलाद बंग ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया है।