वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन (Vaish Mahasammelan), मध्यप्रदेश के नववर्ष 2022 के सामाजिक कैलेंडर का विमोचन व वितरण कार्यक्रम, जिला इकाई द्वारा रविवार ,26 दिसंबर,2021 को दोपहर 12.30 बजे से, होटल फुड लैंड (Hotel Food Land) सभागार, प्रथम तल, स्टेट बैंक (State Bank) के सामने रखा गया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी नेबताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) होंगे व अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सीहोर रवि मालवीय (Ravi Malviya)करेंगे। विशेष अतिथियों के रूप में प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल (Bhagwandas Agarwal), प्रदेश मंत्री अजीत सेठी (Ajit Sethi), संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष नीरजा फौजदार (Neerja Faujdar), प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) व चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agarwal) होंगे। उक्त जानकारी जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल (Harish Agarwal) ने दी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!