इटारसी। वाल्मीकि समाज ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज रविवार को पुरानी इटारसी स्थित शनि मंदिर से शोभा यात्रा निकाली। इस अवसर पर बाल्मिक समाज के पटेल दिलीप मैना के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी मौजूद रहे। शोभायात्रा पुरानी इटारसी शनि मंदिर के सामने से शुरू हुई। शोभायात्रा में डीजे, बैंड बाजे के साथ बग्गी पर बाबा साहब की फोटो आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा ओवरब्रिज होते हुए सिटी थाने के सामने से स्टेशन रोड होती हुई गोठी धर्मशाला मुख्य मार्ग, रेस्ट हाउस, भारत टॉकीज मार्ग, तालाब मार्ग से होती हुई जयस्तंभ चौक पहुंची। जहां वाल्मीकि समाज ने संविधान निर्माता की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए।
वाल्मीकि समाज के पटेल दिलीप मैना एवं अन्य पदाधिकारी में रमेश महोरिया, संतोष डागर, मुकेश सारवान, पुनीत गौहर, विजय धौलपुरिया, शशांक चुटीले, आदित्य मैना, अन्नू गांंचले, गौतम मैना, राजू सिकंदर, कैलाश चावरे, रोहित मैना, हेमंत तायड़े, कन्हैया बामने सहित अनेक लोग शामिल हुए।