इटारसी। भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा भोपाल (Bhopal) से इंदौर (Indore)एवं जबलपुर (Jabalpur) के मध्य कम समय में आधुनिकतम सुविधाओं से सुज्जित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ( Semi High Speed Train Vande Bharat Express) की सुविधा प्रदान की गयी है। यह गाड़ी वर्तमान में उपलब्ध यातायात के अन्य साधनों की तुलना में न केवल सबसे कम समय लेती है, बल्कि इसमें लगे कोच आधुनिकतम सुविधाओं से सुज्जजित होने से यात्रियों को उनकी यात्रा को एक अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव कराते हैं।
वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभ होने के पश्चात रेल प्रशासन द्वारा इसमें उपलब्ध करायी जा रही खानपान सेवाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और इसकी समयपालना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे यह गाड़ी अपने गंतव्य पर निर्धारित समय में पहुंचे । भोपाल रेल मंडल पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार इस गाड़ी का संचालन जबलपुर एवं इंदौर से भोपाल की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है, जिससे जबलपुर एवं इंदौर से भोपाल आने वाले यात्री दिन भर के अपने सारे काम निपटाकर शाम को अपने परिवार के पास पहुंच सकें।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा रेल प्रशासन के इस प्रयास को सफल बनाने करने में अपना सहयोग प्रदान करें।