इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब एवं जिला फुटबॉल संघ नर्मदापुरम द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल गोल्ड कप प्रतियोगिता के पांचवे दिन श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा इटारसी में प्रथम मैच डायमंड रॉक बालाघाट बनाम यंग हीरोज एफसी वाराणसी के मध्य खेला, जिसमें 3-2 से यंग हीरोज वाराणसी विजयी रही। यंग हीरोज वाराणसी के उमेश को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि दूसरा मैच यंग आदिवासी इंदौर बनाम एमईजी बेंगलुरु के बीच खेला जिसमें 4-1 से बेंगलुरु विजय रही। बेंगलुरु के शानदार खिलाड़ी प्रवीण को प्लेयर ऑफ द मैच दिया। तीसरा मैच तमिलनाडु बनाम फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी के मध्य खेला जिसमें तमिलनाडु टीम 3-0 से विजयी रही। तमिलनाडु के गोल कीपर को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
प्रथम मैच के मुख्य अतिथि मयूर जयसवाल, गोल्डी चौधरी, प्रतीक मालवीय, प्रणव मिश्रा, विशाल बड़कुर, रोहित राजपूत, पंकज राजपूत, यशवंत पांडव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी पूर्व डीएसपी, गया प्रसाद रामारिया, इटारसी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे, अधिवक्ता राधेश्याम वर्मा, अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव सुमेर सिंह चौहान, अधिवक्ता राजकुमार पांडे, तीसरे मैच के मुख्य अतिथि श्रीमती जागृति भदौरिया अध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती हेमलता महामंत्री भाजपा, सरला लोट सोशल मीडिया प्रभारी, कल्याणी घोष, आरती बस्तरवार, जयता चक्रवर्ती, खुशबू यादव, गोलू भाटिया, जुबेर खान जी, जिला हॉकी संघ सचिव कन्हैया गुरयानी, मयंक जेम्स राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे।
फाइटर फुटबॉल संघ के रितेश शर्मा, निपुण गोठी, नीलेश चौधरी, किशोर पांडे, पंकज गोयल, पप्पू चौधरी, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, नीरज यादव, गोलू दबंग, प्रवीण तंवर, नीरज गोयल, महेश कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, कृष्णा साहू, विनय यादव, तौसीफ खान, रवि श्रीवास्तव, देवू कुशवाह, सचिन वर्मा, अंकुश मालवीय, यश नामदेव, कॉमेंटेटर के रूप में राकेश रैकवार उपस्थित रहे।
कल के सेमीफाइनल मैच
प्रथम मैच भारती एफसी जबलपुर विरुद्ध यंग हीरोज एफसी वाराणसी दोपहर 2 बजे से, दूसरा मैच तमिलनाडु पुलिस विरुद्ध एमईजी बैंगलोर दोपहर 4 बजे से खेला जाएगा।