वर्धमान के विद्यार्थी शतरंज और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Vardhaman students selected at district level in chess and volleyball competition

इटारसी। वर्धमान स्कूल इटारसी (Vardhaman School Itarsi) शहर का एकमात्र शैक्षणिक संस्थान है जिसके पास छात्रों के खेल सुविधाओं के लिए खेल परिसर (स्पोट्र्स स्टेडियम) है। यहां के खेल प्रशिक्षक वर्धमान के छात्रों का खेलों में चयन कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत कक्षा आठवीं के छात्र श्रीराध्य साहू (Shriradhya Sahu) ने जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram,) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ब्लॉक स्तर पर वॉलीबॉल मैचेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर अपना स्थान बनाकर उत्कर्ष जैन (Utkarsh Jain), मनोज जैन (Manoj Jain), वरदान चंडोकर (Vardan Chandokar) एवं अबीर विश्वकर्मा (Abir Vishwakarma) ने सुनिश्चित करके शाला को गौरवान्वित किया। इन सभी विद्यार्थियों के चयन पर संस्था संचालक प्रशांत जैन (Prashant Jain) एवं संस्था प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा (Ms. Varsha Mishra) ने सभी बच्चों के साथ उनके खेल कोच को बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!