नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह की पहल से पुलिस लाइन में बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए आज वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी के डायरेक्टर एमपी लोकेशन टीसी गुप्ता एवं प्लांट हेड एचएम त्रिपाठी ने पुलिस लाईन नर्मदापुरम में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया है।
जिला नर्मदापुरम में पुलिस लाइन में लगभग 500 पुलिस परिवार निवास करते हैं। पुलिस लाइन परिसर, नर्मदापुरम में पुलिस परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य एवं शारीरिक दक्षता हेतु पुलिस लाइन में बैंडमिंटन कोर्ट के निर्माण होने से पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नर्मदापुरम संभाग के अन्य खेल प्रतिभागियों को बैडमिंटन कोर्ट में अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा व पुलिस परिवार व आमजन को बैडमिंटन खेलने की सुविधा होगी जिससे शारीरिक व्यायाम, तनाव में कमी, दिमाग व शरीर को स्वस्थ रखने हेतु उपयोगी होगा ।