वन्देमातरम् स्कूल मिसरोद में विभिन्न समितियों ने किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् नर्मदापुरम में चयनित नवांकुर संस्था वीणा-पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था ने समस्त प्रस्फुटन समितियों के साथ वंदेमातरम स्कूल में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर समस्त समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों के साथ मिलकर मिसरोद सेक्टर की बैठक संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने वन्देमातरम हायर सेकेंड्री स्कूल मिसरोद में ली। बैठक में ग्राम में नशामुक्त भारत, स्वच्छ भारत अभियान, केंद्र व राज सरकर द्वारा संचालित सभी योजनाओं कि जानकारी दी गई। बैठक के पश्चात् विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य मदन मोहन गुबरेले, उप सरपंच सुनील गौर, वन्देमातरम् स्कूल संचालक तेजराम गौर रहे। कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, तो अधिक से अधिक पौधों का रोपण, ग्राम में सफाई के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गौर ने नशा न करने की शपथ दिलाई।
वीणा -पाणि संस्था के अध्यक्ष आनंद नामदेव ने समस्त ग्राम प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पौधरोपण, नशा मुक्त भारत अभियान, जल संरक्षण, ग्राम में सफाई के लिए जागरूक करना अन्य कई सामाजिक कार्य किये जाना तय किये। मिसरोद सहसेक्टर प्रभारी राजेश गौर ने संचालन व आभार व्यक्त किया। ग्रामों की प्रस्फुटन समितियों में ग्राम मिसरोद से मनोज गौर, मुकेश गौर, श्रीमती मीना गौर, रोजड़ा से टीकाराम गौर, अभिलाषा नानपा से ओम प्रकाश गौर, शीतल गौर, श्रीमति मीना, मोनिका गौर, ग्राम शेल से प्रवीण गौर, ग्राम केन्द्राखेडी से विपिन रघुवंशी, वरुण रघुवंशी, निर्मल ग्राम शेल से प्रवीण गौर, ओम प्रकाश गौर, श्रीमती मीनू सिकरवार, प्रस्फुटन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!