महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हुआ समापन
इटारसी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित गतिविधियों का सफल समापन समारोह आयोजन मुस्कान संस्था के सहयोग से मुस्कान संस्था में किया गया। कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य बेटियों महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा संस्कार की दृष्टि से जागरूक करना था। कल समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों एवं नारी शक्ति बेटियों का सम्मान ईश्वर सभागृह में किया जाएगा
परियोजना इटारसी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत आयोजित कार्यक्रमों के सफल समापन के उपलक्ष्य में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण, समाजसेवी, शिक्षाविद, विधि विशेषज्ञ एवं छात्राओं ने सहभागिता की।
समारोह के दौरान नगर पालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा मुस्कान संस्था से श्रीमती रितु राजपूत काउंसलर श्रीमती रीना गौर ,एवं श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल द्वारा मानव अधिकार, घरेलू हिंसा और पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
अटल बाल पलक श्रीमती उमा शुक्ला एवं अर्चना शुक्ला एवं पार्षद गण श्रीमती नदी बेगम गीता पटेल एवं अमृता सिंह जी द्वारा घरेलू हिंसा (Domestic Violence Act, 2005) पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कानून महिलाओं को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए लागू किया गया है। यदि कोई महिला घरेलू हिंसा का शिकार होती है, तो वह संरक्षण अधिकारी, पुलिस या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सकती है।

सब इंस्पेक्टर सुश्री श्रद्धा राजपूत द्वारा इसके अलावा, पोक्सो अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012) के तहत बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त प्रावधानों की जानकारी दी गई। अधिनियम के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले दोषियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी (प्रभारी) द्वारा समारोह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिसमें बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता को रेखांकित किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
आज मुस्कान संस्था में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।मुस्कान संस्था की अधीक्षक ऋतु राजपूत ने बताया कि डॉक्टर प्रेसि येसुदास द्वारा महिलाओं और बालिकाओं का निशुल्क चेकअप और दवाई वितरित की। जिसमें एचबी वंदना राज और सरोज मेहरा, शिवानी झालिया एवं आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी, निकिता मालवीय, हॉस्पिटल परिवार ने सहयोग प्रदान किया।

गोद भराई हुई
कार्यक्रम अंतर्गत 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं उन्हें गर्भावस्था के दौरान रखने वाली सावधानियां के बारे में एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करने की सलाह दी गई।
पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई
कार्यक्रम अंतर्गत पोषण आहार से बने हुए पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी आवश्यकताओं एवं स्वादिष्ट भोजन से अपनी शारीरिक पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं को कैसे पूर्ण किया जाए इसका ज्ञान प्रदान करना था। इस प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पौष्टिक व्यंजनों को पुरस्कार भी दिया गया, एवं 3 से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं का जन्म दिवस मनाया गया एवं 6 मा पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया।
मुस्कान बालिका गृह संचालक मनीष ठाकुर जी द्वारा अपने संबोधन में कहा, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ने समाज में जागरूकता लाने और बालिकाओं के प्रति सोच बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें इस मिशन को निरंतर आगे बढ़ाना होगा ताकि हर बेटी सुरक्षित और सशक्त बन सके।”
कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत, मुस्कान संस्था काउंसलर श्रीमती रितु राजपूत, पाषर्दगढ़ श्रीमती नाजिया बेगम, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती अर्चना शुक्ला, श्रीमती अमृता सिंह, मोना जॉनसन काउंसलर श्रीमती रीना गौर, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, श्रीमती गुंजन शर्मा, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, समस्त पर्यवेक्षक श्रीमती मीना गाठले, श्रीमती राखी मौर्य, पोषण अभियान समन्वयक हिना खान समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं मुस्कान बालिका गृह की छात्राएं एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थिति रही
8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।