ग्वालियर नगर पालिका भर्ती 2022 : ग्वालियर नगर पालिका में 09 पदों पर भर्ती निकाली है इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 17/11/2022 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बधित जानकारी नीचे उपलब्ध है इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 1/11/2022
- आवेदन की अंतिम तिथि – 17/11/2022 शाम 5 बजे तक
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु सीमा –18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
- आयु सीमा की गणना – 1 जनवरी 2022 से
- आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जरनल/ओबीसी/ ईडब्लूएस – 00 रुपये
- एससी/एसएसटी – 00 रुपये
वेतन (Salary)
- कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए वेतन – 8,000 रुपये महीना
- जूनियर इंजीनियर के लिए वेतन – 10,000 रुपये महीना
- स्वच्छता सहायक के लिए वेतन – 8,000 रुपये महीना
- इलेक्ट्रिशियन के लिए वेतन – 10,000 रुपये महीना
- वाहन चालक के लिए वेतन- 10,000 रुपये महीना
- ऑफिस असिस्टेंट के लिए वेतन – 10,000 रुपये महीना
पदों के नाम (Name of Department/Posts)
- कम्प्यूटर ऑपरेटर – 1
- जूनियर इंजीनियर – 1
- स्वच्छता सहायक – 1
- इलेक्ट्रिशियन – 1
- वाहन चालक – 3
- ऑफिस असिस्टेंट – 1
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- कम्प्यूटर ऑपरेटर – 1
पी.जी.डी.सी.ए तथा कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का कार्य अनुभव।
- जूनियर इंजीनियर – 1
संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 02 वर्ष का कार्य अनुभव।
- स्वच्छता सहायक – 1
5वीं उत्तीर्ण एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 01़ वर्ष का कार्य अनुभव।
- इलेक्ट्रिशियन – 1
संबंधित टेड में आई्टीआई एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का कार्य अनुभव।
- वाहन चालक – 3
कक्षा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा हेवी/लाईट मोटर व्हीकल चलाने का लाईसेन्स एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का कार्य अनुभव।
- ऑफिस असिस्टेंट – 1
कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर प्रचालन के संबंध में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं शासकीय/अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का कार्य अनुभव।
यह भी देखें मध्यप्रदेश नगर पालिका भर्ती सहित अन्य विभागों में इन पदों पर आयी बंपर भर्ती
आवेदन कैसे करें (How To Apply)-
इक्छुक उमीदवारों एक फार्म को भरकर / फार्म के साथ योग्यता प्रमाण पर लगाकर नीचे दिए गयें पते पर भेजें। इस भर्ती में किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पता – मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद, मोहना जिला ग्वालियर पिन कोड- 475330
आधिकारिक वेबसाइट gwaliormunicipalcorporation.org/
नोटिफिकेशन