द चैम्प्स फन स्कूल के विस्तारित भवन का वास्तु पूजन संपन्न

Aakash Katare

नर्मदापुरम। कर्मभूमि, ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के नवीन विस्तारित भवन का वास्तु पूजन दुर्गाष्टमी को संपन्न हुआ। वास्तु पूजन पंडित वेदांत दीक्षित द्वारा पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं शामिल हुए।

वास्तु पूजन के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने विद्यालय के नवीन भवन का अवलोकन किया। विद्यालय में छोटे बच्चों की सुविधा हेतु बहुत सारी नई व्यवस्थाएं की गई हैं जिनकी विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भूरी भूरी सराहना की।

विद्यालय में मल्टीपर्पज हॉल, डांस हॉल, बड़ा और आधुनिक कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, विशाल पार्किंग स्थल, सुरक्षित बड़ा प्रवेश द्वार समेत अनेकों नवीन व्यवस्थाएं इस वर्ष की गई हैं। बच्चों को अधिक सुविधा, सुशिक्षा एवं सुरक्षा में वृद्धि हेतु विस्तारित नवीन भवन में बड़ा ऑफिस एवं पालकों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है।

प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने बताया कि विद्यालय सोमवार 3 जुलाई को बच्चों के स्वागत हेतु तैयारी कर रहा है। बच्चों के लिए तैयार की गई नवीन व्यवस्थाओं की प्रशंसा प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है। द चैम्प्स फन स्कूल पिछले बीस वर्षों से अधिक से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!