इटारसी। वसुंधरा पर्यावरण एवं सार्वजनिक कल्याण समिति (Vasundhara Environment and Public Welfare Committee) के तत्वावधान में नई गरीबी लाइन में सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 20 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन महिलाओं की परीक्षा जन शिक्षण संस्थान नर्मदापुरम (Public Education Institute Narmadapuram) ने आयोजित की। महिलाओं को केन्द्र सरकार का डिप्लोमा दिया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सिद्धार्थ महेश आर्य (Siddharth Mahesh Arya) ने बताया कि सहायक कार्यक्रम अधिकारी सचिन चौरे (Sachin Choure) ने महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, इससे उन्हें आसानी से रोजगार मिले सके। अधिवक्ता सिद्धार्थ आर्य ने भी महिलाओं को व्यवसाय कैसे कर सकती हैं, इसके बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश महिलाएं घर से काम करना चाहती हैं। उन्होंने समझाया कि वे कैसे काम कर सकती हैं। उन्हें यह भी सहायता करेंगे कि उनके डिजाइन को अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि ट्रेनर मिस शर्मिला और निर्मिला के सहायक के बिना यह सब संभव नहीं था, उन दोनों को धन्यवाद दिया। इस अभियान में इंदर, मानस, शुभम, विशाल, अभिषेक, शिवम, जियाउल और जन शिक्षण संस्थान नर्मदापुरम को सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अंत में सभी को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।