सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुआ वात्सल्य उत्सव का आयोजन

Post by: Rohit Nage

बच्चों के साथ अभिभावकों ने लिया हिस्सा

इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में आज वात्सल्य उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। स्कूल में हर वर्ष यह अनोखा आयोजन होता है, इस आयोजन की विशेषता यह है कि अभिभावक और बच्चों के बीच जो वात्सल्य, प्रेम, करुणा, ममता होती है, इन भाव के साथ प्रतियोगिता में शामिल होना होता है जिससे अभिभावक और बच्चों के बीच हमेशा मान सम्मान के साथ ही प्यार भरा संवाद होता रहे। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ ही बौद्धिक विकास में भी सहायता मिलती है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन किया। बाद में बैंड परेड का आयोजन किया। परेड सलामी के बाद विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिताओं में गायन, डांस, मार्बल रेस, फिलिंग द बॉटल, म्यूजिकल चेयर रेस, रंगोली, ड्राई कुकिंग मेहंदी, मंडाला आर्ट, मधुबनी आर्ट सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. इससे प्रोग्राम की खासियत यह है की सारी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक शामिल होते हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेता बने छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को पुरस्कार दिया। सभी विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!