इटारसी। सतपुड़ा पर्वत की बाघदेव पहाड़ी पर शरददेव पर आधारित गीत शिक्षिका सारिका घारू ने रिलीज किया है। सारिका ने अपनी शिवभक्त मां की स्मृति में यह गीत जारी किया है।
सारिका ने गीत में धर्मप्रेमी रामबोलो एवं देवल मंदिर काली समिति इटारसी द्वारा निर्माणाधीन शरददेव मंदिर की महिमा का गुणगान है। सतपुड़ा पर शरददेव मंदिर तक 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास से जाया जा सकता है। यहां का प्राकृतिक वातावरण स्थल को बेहद खुशनुमा बनाता है। समीप ही कुंडी नामक रमणीक स्थल है, जहां लोग पिकनिक आदि के लिए पहुंचते हैं। कुंडी के समीप ही शरददेव तक पहुंचने का पहाड़ी रास्ता है।
मंदिर पर जाने के लिये अभी सीढिय़ों का निर्माण भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। बागदेव की चोटी पर स्थित इस मंदिर को आसपास के कई गांवों और मैदानी इलाकों से देखा जा सकता है। सारिका ने बताया कि इस माह के आरंभ में उनकी मां के स्वर्गवास के बाद उनकी स्मृति में एक शिवभक्त के अनुरोध पर वीडियो का निर्माण किया है, जो आज महाशिवरात्रि के पर्व पर जारी किया है।