वेदांत ने सौ मीटर स्प्रिंट दौड़ में गोल्ड और 4 सौ मीटर में ब्रांज मैडल जीता

Post by: Rohit Nage

Vedanta won gold medal in 100 meter sprint race and bronze medal in 400 meter sprint race.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। भोपाल में आयोजित राज्य स्तर चैंपियनशिप में नर्मदापुरम इटारसी मेहरागांव निवासी शिवमोहन पटेल के पुत्र वेदांत पटेल ने बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। वेदांत ने 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया एवं 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। सेज यूनिवर्सिटी का छात्र वेदांत ने इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।

इस मौके पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने उनके निज कार्यालय में वेदांत पटेल को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, देवेंद्र पटेल, नन्द कुमार साहू, दीपक अठोत्रा, भरत वर्मा, जय प्रकाश सचान, दत्तात्रेय उपाध्याय, ब्रजेश पटेल एवं अन्य गणमान्य जन ने बधाई दी।

error: Content is protected !!