सेमरी हरचंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहीद भगत सिंह(Bhagat singh) की 113वीं जयंती मनाई। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि समर्पित किए। इस दौरान राष्ट्रीय कला संस्कृतिक मंच जिला प्रमुख मृदुल नाथ चैहान ने बताया कि इस देश को आजाद कराने में भगत सिंह का एक विशेष योगदान रहा है। जिन्होंने अपनी युवावस्था में ही आजादी का शौक पालते हुए राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का निछावर किया है। इस दौरान शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक, अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री यशवंत दुबे, संदीप सेन, रितिक नाथ चैहान, राजकुमार पठारिया, योगेश बंशकार, योगेश कहार, तुषार भारती, राधिका सोनी, दीपिका राजपूत ओर प्रिंसी पटेल आदि प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।