इटारसी। किंग्स इलेवन के तत्वावधान में आयोजित श्री गुरु नानक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन बहुत ही रोमांचक मैचों से भरा रहा। पहला मुकाबला भारतीय क्लब और वीर शिवाजी के मध्य खेला जिसमें वीर शिवाजी ने पहले गेंदबाजी की। भारतीय क्लब ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट खोकर वीर शिवाजी के सामने 85 रनों का लक्ष्य दिया। इरफान कुरैशी ने 21 गेंद पर 45 रन की पारी खेली।
जवाबी पारी में वीर शिवाजी की टीम ने यह लक्ष्य 7.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच शुभम रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का दूसरा मुकाबला नायाब मिर्जा और विल्स क्लब में हुआ। विल्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाये। जवाब में नायाब मिर्जा की टीम ने यह लक्ष्य 7.4 ओवर में प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरिराम रहे। मुकाबला केसीसी 11 और रामपुर सोनतलाई के मध्य खेला गया। रामपुर सोनतलाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 66 रन का लक्ष्य दिया।
केसीसी 11 की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 6 ओवर में प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच आनंद कुचबंदिया रहे। चौथा और अंतिम मैच अन्ना फाइटर्स और फ्रेन्ड्स क्लब के मध्य खेला। टॉस जीतकर फ्रेन्ड्स क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अन्ना फाइटर की टीम फ्रेन्ड्स क्लब की घातक गेंदबाजी का शिकार हुई और मात्र 34 रन पर ही सिमट गई। फ्रेन्ड्स क्लब की टीम ने यह लक्ष्य 2.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच अमन दास रहे।