
जिलेभर में वाहन चैकिंग, पिपरिया पुलिस ने पकड़ा फरार वारंटी
नर्मदापुरम। जिला पुलिस ने संदिग्ध वाहन चालकों की तलाशी हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पॉइंट लगाकर सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया है।
संदिग्ध वाहन चालक तीन सवारी एवं चार पहिया वाहन चालकों की तलाशी हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में जिले के चारों अनुभाग के सभी थानों की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में पॉइंट लगाकर अलग-अलग स्थानों शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान 2 पहिया तीन सवारी एवं चार पहिया वाहन चालकों को चेक किया गया, तलाशी ली गई। अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई चेकिंग के दौरान कुल 51 चालान बनाए गए और 17900 रुपए समन शुल्क वसूला गया। वाहन चेकिंग के दौरान ही पिपरिया पुलिस ने 2 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।