स्वप्नेश्वर हनुमान धाम से निकली वाहन रैली, कल निकलेगी शोभायात्रा

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगर में राम भक्त हनुमान महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति मालवीयगंज द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुबह 10 बजे से स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर से वाहन रैली श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई।

रैली स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर से शुरू हुई जो कि बिंद्रा गली, सूरजगंज चौराह, स्टेट बैंक चौराह, भारत टॉकीज रोड होती हुई सराफा बाजार, पुलिस थाना रोड, पुरानी इटारसी खेड़ापति मंदिर सीपीई गेट से वापस होकर गुरुद्वारा, जयस्तंभ चौक, पोस्ट ऑफिस लाइन, नवमी लाइन, एमजीएम कॉलेज के सामने से न्यास कॉलोनी, श्रीमहावीर चौराह से वापस सूरजगंज चौराह, विश्वनाथ टॉकीज रोड, मालवीयगंज मुख्य मार्ग होती हुई बाइबल कॉलेज रोड से श्रीस्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पहुंचकर समापन हो गया।

कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति द्वारा 22 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में बाबा भोलेनाथ, अघोरी, माता महाकाली, माता पार्वती के साथ ही नंदी महाराज और शिव परिवार के अन्य सदस्य चल समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। शोभायात्रा शाम 4 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मालवीयगंज स्थित श्रीस्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पहुंचेगी। समिति ने समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर बाबा भोलेनाथ, शिव परिवार के दर्शनों का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!