इटारसी। महर्षि वाल्मीक जयंती पर वाल्मीक समाज ने आज 17 अक्टूबर को वाल्मीक मोहल्ले मालवीयगंज वार्ड 18 से दोपहर में वाहन रैली निकाली। इस अवसर पर समाज इटारसी के अध्यक्ष (पटेल) दिलीप मैना सहित समाज के सैंकड़ों सदस्य दोपहिया वाहन पर सवार थे। सभी ने महर्षि वाल्मिकी के जयकारे लगाये। वार्ड नंबर 18 मालवीयगंज वाल्मीकि मोहल्ले से दोपहर में प्रारंभ हुई वाहन रैली जयस्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन सड़क से होते हुये वार्ड नंबर 6 पुरानी इटारसी शक्ति केन्द्र पर पहुंची, जहां रैली का समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर रमेश धूरिया, रमेश महोरिया, गोलू मैना, पुनीत गोहर, अन्नू वाचले, रमेश परछे, जगपाल लोहरे, संजीव, रंजीत बेनीवाल, विपिन उटवाल, विक्रम उटवाल, पप्पू बोहत, विशाल टांक, मनतेश बुलक्षे, नीतू वैध, रामनाथ सहित समाज के सैंकड़ों वरिष्ठ, युवा सदस्य एवं बच्चे भी मौजूद रहे।
पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज पटेल दिलीप मैना के मार्गदर्शन में निकली वाहन रैली का स्वागत किया। जयस्तंभ चौक इटारसी में नगर मंडल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता दीपक हरिनारायण अग्रवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, भाजपा नगर कोषाध्यक्ष विजय राजू अग्रवाल, किसान मोर्चा महामंत्री राकेश मालवीय, नगर मीडिया प्रभारी शिवकांत मालवीय, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज मालवीय, भाजपा वरिष्ठ नेता विक्की चावला, यतीश बस्तवार, अंकित राठौर, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक अजय मंजारिया, युवा नेता तुषार केसवानी, युवा नेता आदित्य सोनू मैना, उत्तम शाह, रिंकू गढ़वाल, अरविंद दुबे, विशेष रूप से उपस्थित थे।