कल सरदार पटेल जयंती पर निकलेगी वाहन रैली
इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Patel Jayanti) की जयंती रविवार, 31 अक्टूबर को मनायी जाएगी। इस अवसर पर नगर में एक वाहन रैली निकाली जाएगी।
खेड़ा स्थित नहर के पास प्रिंस मैरिज गार्डन (Prince Marriage Garden) से सुबह 10:30 बजे वाहन रैली प्रारंभ होगी। सामाजिक सदस्यों को प्रात: 10 बजे तक अपन-अपने वाहन से प्रिंस मैरिज गार्डन पहुंचना होगा। कुछ सदस्य सुबह 8.30 बजे मां नर्मदा जी का जल लेने सेठानी घाट होशंगाबाद पहुंचेंगे। वे वहां से नर्मदा जी का जल लेकर प्रात: 9.30 बजे तक प्रिंस मैरिज गार्डन इटारसी पहुचेंगे। पुरानी इटारसी के आसपास के समाज के सदस्य प्रात: 9.30 बजे तक सुदामा मैरिज गार्डन में एकत्र होंगे। वे भी प्रात: 10 बजे तक प्रिंस मैरिज गार्डन पहुंचेंगे। प्रिंस मैरिज गार्डन से प्रात: 10.30 बजे वाहन रैली प्रारंभ होकर इटारसी शहर होते हुए सतरस्ता पहुंचेगी जहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर नर्मदा जी के जल से अभिषेक के साथ ही जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।