इटारसी। न्यायालय परिसर में वर्षों से चली आ रही वाहन स्टैंड की समस्या से अब निजात मिलेगी। न्यायालय परिसर में कई वर्षों से दो पहिया वाहन स्टैंड नहीं होने से अधिवक्ता, न्यायालय स्टाफ तथा पक्षकारों के वाहन खड़े करने में बहुत असुविधा होती है। कई बार तो न्यायालय परिसर में वाहन स्टैंड के अभाव में आने-जाने में भी बहुत असुविधा होती है।
इस समस्या को गंभीरता से लेकर संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत, सचिव पारस जैन ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से न्यायालय परिसर के समीप वाहन स्टैंड बनाने का निवेदन किया था। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के निर्देश पर इटारसी न्यायालय परिसर में बाउंड्री वॉल के समीप वाहन स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जिससे न्यायालय परिसर इटारसी में वाहनों के खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी और दो पहिया वाहन एवं भारी वाहन तरीके से खड़े होंगे जिससे आवागमन में भी कोई समस्या नहीं होगी।
वाहन स्टैंड की समस्या को दूर कर वाहन स्टैंड निर्माण में सहयोग हेतु संघ अध्यक्ष रमेश राजपूत, सचिव पारस जैन, उपाध्यक्ष मनीष बाजपेई, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे, सहसचिव विजय दुबे, ग्रंथपाल कंचन मेहरा, कार्यकारिणी सदस्य भूरे सिंह भदोरिया, राघवेंद्र पांडे, जेपी शुक्ला, अनिल शुक्ला, अनुराग चौरे, गोपाल राजपूत, राधेश्याम पटेल, जिनेंद्र जैन, प्रवक्ता मीडिया प्रभारी विनोद भावसार ने विधायक डॉ. शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौर का आभार व्यक्त किया है।