इटारसी। आज दोपहर बैतूल (Betul) तरफ से आ रहे बोलेरो कैंपर वाहन (Bolero Vehicle) में बागदेव चौकी (Bagdev Chowki) के पास स्थित पुल पर अचानक आग लग गयी। यह वाहन उज्जैन (Ujjain) जा रहा था। सूचना मिलने पर तत्काल दमकल (Fire Engine) ने पहुंचकर आग बुझाई। घटना आज दोपहर करीब 12:30 बजे की है।
सूचना पर पथरोटा (Pathrota) से डायल 100 ( Dial 100) भी पहुंची। आग लगते ही आसपास से गुजर रहे वाहन भी दूर ही रुक गये थे। बोलेरो कैंपर चालक बैतूल निवासी हरी सरले ने बताया कि चलते वाहन में अचानक आग कैसे लगी, उसे भी समझ नहीं आया। माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से वायरिंग ने आग पकड़ ली होगी।