खतरनाक तरह से माल़ लादकर चला रहे थे यान, आरटीओ ने किया जब्त

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। आरटीओ ने आज ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने पिपरिया मार्ग पर जांच अभियान चलाया।

इस दौरान गाड़ी क्रमांक GJ31T4447 पिकअप वाहन को मार्ग पर खतरनाक तरीके से चलता हुआ पाया गया। उक्त गाड़ी की ऊंचाई तथा लंबाई परिवहन विभाग की जारी गाइड लाइन से बहुत अधिक पाई गई, जिसे मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत धारा 194(1A) के तहत जब्त कर परिवहन विभाग में खड़ा करवाया गया।

इसी क्रम में स्कूल बसों को सुप्रीम कोर्ट की जारी गाइड लाइन के अनुसार ओवरलोडिंग न करने व वैध दस्तावेज साथ रखकर बसों का संचालन करने हेतु पत्र जारी किया तथा यात्री बसों की मानसून को मद्देनजर रखते हुए जांच की गई तथा वाहन चालक तथा परिचालक को अधिक सवारी व अधिक गति से वाहन न चलाने की चेतावनी आरटीओ अधिकारी द्वारा दी गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!