सोमवार से 15 दिन सलकनपुर मंदिर में ऊपर तक नहीं जा सकेंगे वाहन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सोमवार 6 फरवरी से 20 फरवरी तक सलकनपुर मंदिर तक जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। पंद्रह दिन मंदिर तक पहुंचने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, केवल रोप-वे और सीढिय़ों के माध्यम से ही श्रद्धालु माता के दर्शन करने मंदिर पहुंच सकेंगे।

दरअसल, वर्षों पूर्व पहाड़ी पर बने मार्ग की मरम्मत के कारण पंद्रह दिन तक यह मार्ग बंद रखने का निर्णय लिया है। 6 फरवरी से इस मार्ग पर डामरीकरण कार्य होना है, इसलिए रोड को पंद्रह दिन के लिए बंद किया जा रहा है। भोपाल की ठेका कंपनी इस रोड पर डामरीकरण का कार्य करेगी, जिससे चार पहिया और दोपहिया वाहनों को पूरी तरह से मंदिर के पास ऊपर तक जाना प्रतिबंधित रहेगा।

विदित हो कि सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया था कि सलकनपुर माता मंदिर पहुंच मार्ग काफी दिन पहले निर्मित हुआ था जिसमें कई जगह मरम्मत की जरूरत है, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने इस पर डामरीकरण कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया था कि डामरीकरण कराया जाए। ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि इसके टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस पर भोपाल के ठेकेदार 06 फरवरी से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया करेंगे।

ट्रस्ट समिति एवं कलेक्टर जिला सीहोर के निर्देशानुसार मरम्मत कार्य 20 फरवरी तक रात-दिन जारी रहेगा। इस अवधि में समस्त वाहन टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर पूरी तरह से ऊपर मंदिर जाना प्रतिबंधित रहेगा एवं रोड पूरी तरह से बंद रहेगा। श्री उपाध्याय ने श्रद्धालु भक्तों से निवेदन किया है कि असुविधा को ध्यान में रखते हुए केवल रोप-वे एवं सीढ़ी मार्ग से ही आना-जाना करके व्यवस्था के पालन में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!