लोधा लोवंशी समाज के नगर अध्यक्ष बने वर्मा, सचिव संदीप साध

लोधा लोवंशी समाज के नगर अध्यक्ष बने वर्मा, सचिव संदीप साध

इटारसी। लोधा लोवंशी क्षत्रिय समाज जिला परिषद नर्मदापुरम के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष बलराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में लोधा क्षत्रिय समाज नगर इकाई इटारसी का नवगठन किया गया।

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, सचिव संदीप साध, कोषाध्यक्ष प्रमोद लौवंशी को बनाया गया। लोधा समाज भूमि प्रकोष्ठ इटारसी का अध्यक्ष राजेंद्र लैवंशी को बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरीलाल लौवंशी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री लोधेश्वर भगवान का पूजन किया। तत्पश्चात स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचारमंत्री महेश प्रसाद लौवंशी, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष विवेक साध, दयाराम साध, प्रदेश समिति सदस्य गणेश लौवंशी एवं उमाशंकर लौवंशी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साध ,रामस्वरूप लोवंशी, सुशील लोवंशी, राजकुमार लौवंशी,जिला प्रचारमंत्री राकेश लौवंशी, विरेन्द्र साध, हरिभजन लौवंशी, कमल लौवंशी, रमेश लौवंशी, राजेश लौवंशी, समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!