मस्तक में सिंदूर टीका, बांह में लगवायें कोरोना का टीका
vermilion vaccine in the head, get corona vaccine in the arm

मस्तक में सिंदूर टीका, बांह में लगवायें कोरोना का टीका

इटारसी। बालगंगाधर तिलक ने जनमानस में सांस्कृतिक चेतना जगाने सार्वजनिक गणेश उत्सव (Ganesh Festival) की शुरूआत की थी। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से बचाव के लिये गणेशोत्सव को शत प्रतिशत टीकाकरण का संदेश देने वाले महोत्सव के रूप में मनाने की जरूरत है। यह बात एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Rajesh Parashar) ने टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों से कही।
होशंगाबाद जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariyam) के मार्गदर्शन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में श्री पाराशर ने कहा कि लोक आस्था से जुड़े हुए दस दिवसीय गणेश उत्सव पर जागरूकता संदेश देकर टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करके हम कोविड से स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये उन्होंने दस दिवसीय जागरूकता संकल्प को जारी किया है।

इस संकल्प के अनुसार
10 सितम्बर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) जिनको नहीं लगी पहली डोज करेंगे हम उनकी खोज
11 सितम्बर ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) समय पर सब लें टीका, कोरोना का पड़ेगा रंग फीका
12 सितम्बर संडे संडे (Sunday) की यह घुट्टी टीकाकरण करेगा कोरोना की छुट्टी
13 सितम्बर संतान सप्तमी (Santan Saptami), संतान सप्तमी पर यह करें दुआ टीका लगवायें हर घर युवा
14 सितम्बर हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) अप्रैल में कोरोना ने रोकी सांस, अब टीके से है सबको आस
15 सितम्बर अदुःख नवमी कोरोना को अगर चाहते है हराना, तो कल टीका जरूर लगवाना
16 सितम्बर धूप दशमी, होशंगाबाद की बढ़ेगी शान, सफल होगा टीकाकरण महाअभियान
17 सितम्बर विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti), विश्वकर्मा जयंती पर यह बताना है, महाअभियान में सबका टीकाकरण करवाना है
18 सितम्बर शंकरशाह शहीदी दिवस (shankarshah Shahidi Diwas) वनग्रामों में भी गूंजा नारा, कोरोना से मुक्त हो होशंगाबाद हमारा
19 सितम्बर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) को जिला होगा शतप्रतिशत टीकाकरण से युक्त, कोरोना से होशंगाबाद होगा अब मुक्त।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!