विशाल इनामी दंगल में देश के दिग्गज पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच

विशाल इनामी दंगल में देश के दिग्गज पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला (Shree Guru Hanuman Gymnasium) एवं स्वर्गीय धनराज मैना (Dhanraj Maina) की स्मृति में मिनी गांधी स्टेडियम (Mini Gandhi Stadium) में विशाल इनामी आम दंगल (Inami Aam Dangal) का आयोजन हुआ। पूरे देश के अलग अलग शहरों से नामी पहलवान इस दंगल में अपने कुश्ती का जोर दिखाने पहुंचे।

दंगल का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), दंगल समिति के संरक्षक मोहन पहलवान (Mohan Pahalwan), दंगल समिति अध्यक्ष दिलीप मैना (Dilip Maina) के साथ अन्य अतिथियों ने भगवान श्री हनुमान जी की पूजा कर शुरू किया। समिति द्वारा दंगल में पहुंचे सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। दंगल में देश के अनेकों शहरों से पहलवान पहुंचे। दंगल की आकर्षण कुश्ती में पहली बड़ी कुश्ती शैतान सिंह और तस्लीम पहलवान, शिवा पहलवान और राजेश पहलवान, किशन पहलवान और गोलू पहलवान, शेफ अली और विक्रम पहलवान की रही। सभी जोड़ समय के अनुसार बराबरी पर रही। इसके साथ ही खड़ी पहलवानों की कुश्ती का आयोजन भी किया गया।

महिला कुश्ती भी दंगल के बीच में कराई गई। दंगल में बड़ी संख्या में शहर के दंगल प्रेमी पहुंचे। दंगल समिति के किशोर मैना द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित जितेंद्र ओझा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर काग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, सेवादल काग्रेस का गजानंद तिवारी के साथ अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विगत 30 वर्षों से शहर में दंगल का आयोजन करा रहे मोहन पहलवान का समिति में साफा पहनाकर सम्मान किया गया। दंगल का संचालक विनय मालवीय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राजपूत ने किया। आयोजन का सफल बनाने में कांग्रेस नेता शंकरलाल परदेशी, राजकुमार सोनकर, लल्लू चौरे, रामदास प्रजापति, लच्छू राजवंशी, मनोहर तिवारी, का विशेष सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: