ग्राम अन्हाई के पशु औषधालय भवन को जीर्णोद्धार का इंतजार

ग्राम अन्हाई के पशु औषधालय भवन को जीर्णोद्धार का इंतजार

कई सालों से पड़ा है जर्जर अवस्था में

बनखेड़ी। ग्राम अन्हाई में पशु औषधालय(Animal dispensary) भवन कई वर्षो से निर्माण की राह देख रहा है। पशु औषधालय की हालत इतनी दयनीय है कि इसकी छत कब गिर जाए कोई पता नहीं जिसके अंदर यहां के सहायक बैठने की हिम्मत भी नहीं कर पाते क्योंकि पशु औषधालय भवन के अंदर जहरीले जानवरो का डेरा है। बता दे इसी औषधालय के भरोसे क्षेत्र के 7 गांव अन्हाई, बारछी, सुरेला, रंधीर, सलैया, फज्जू, डूमर, पुरैना, जैतवारा है। इस औषधालय में केवल एक सहायक है वहीं पूरा काम देखते हैं।

डाॅक्टर का पद भी रिक्त
पशुअस्पताल में डॉक्टर का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है। सिर्फ एक सहायक है जो अकेले ही 7 गांव के पशुओं का उपचार कर रहें हैं। सहायक हरि पटेल द्वारा बताया गया कि औषधालय भवन कि कई वर्षों से यही हालत है जिससे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और तो और इस भवन में सामग्री भी सुरक्षित नहीं रहती। उसे भी अन्य जगहों पर रखा जाता है सहायक के भरोसे ही 7 गांव के पशु हैं देखा गया कि सहायक के पास भी कोई खास मेडिसिन उपलब्ध नहीं रहती जिससे कि पशुओं का इलाज किया जा सके।

इनका कहना है
हमारे द्वारा प्रस्ताव भेजे काफी समय हो चुका है। अभी अन्य जगह पर पशु औषधालय भवन का निर्माण कंप्लीट हो चुका हैं ग्राम अन्हाई में पशु औषधालय भवन का निर्माण रह गया है जल्दी बनने की संभावना है।
डॉ. नागेंद्र पाटिल(Dr. Nagendra Patil), पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!