सोहागपुर, राजेश शुक्ला। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के खिलाफ दिए गए बयान का आक्रोश अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया। जानकारी अनुसार विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय काली मंदिर के सामने से नारेबाजी करते रहे तथा मुख्य बाजार क्षेत्र में पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में विहिप बजरंग दल के विभाग सह संयोजक श्रीकांत पटेल, जिला संयोजक विशाल राठौर, धर्म प्रचार प्रमुख शिव कुमार पटेल, जिला सुरक्षा प्रमुख आशीष पुरोहित, सौरभ रघुवंशी, रोहित मालवीय, राजकुमार कोरी, नितिन साहू, कंछेदी ठाकुर, चेतन बिहारी, नीरज यादव, कपिल सोनी, योगेंद्र रघुवंशी आदि कार्यकर्ता शामिल थे। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यह कहा था कि सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे स्कूल में नफरत का पाठ सीख रहे हैं।