[prisna-google-website-translator]

---Advertisement---
Learn Tally Prime

सड़कों से फलों के ठेले हटाने विहिप-बजरंग दल ने दिया पुलिस को निरीक्षक ज्ञापन

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नगर समिति इटारसी ने मार्केट में बीच सड़क पर खड़े होकर यातायात बिगाडऩे और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले फलों के ठेले हटाने को लेकर ज्ञापन दिया।  

ज्ञापन में बताया गया है कि फल के ठेलों के कारण लोगों को आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है। आने वाले त्योहार के कारण मार्केट में अधिक भीड़ होती है और फल विक्रेता बीच सड़क पर ठेले लगाकर दुर्घटना के कारण बने हुए हैं। बाजार में निकालने वाली महिलाओं को देखकर फल विक्रेता गंदे-गंदे कमेंट करते हैं, हमें अपने आप में शर्मसार होना पड़ता है।

इस ओर न कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही नगरपालिका। बार-बार निवेदन करने के बाद भी यह समस्या यथावत बनी हुई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला को ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि इन ठेलों वालों पर कठोर कार्रवाई करें एवं प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थानों पर भेजने की कृपा करें जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी ना हो।   

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!