इटारसी। जिले के विश्व हिन्दू परिषद-बजरंगदल के सदस्यों ने आज अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन करके सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। यहां से विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मध्य भारत प्रांत के सदस्य आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे हैं। सभी ने पवित्र सरयू नदी में स्नान कर श्री हनुमान गढ़ी के दर्शन करने के बाद श्री रामलला जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी ने कहा कि हमें हमारे आराध्य प्रभू श्री राम जी के प्रथम दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नर्मदापुरम विभाग से विभाग मंत्री शिव राठौर, जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे, जिला सह कोषाध्यक्ष क्षितिज भावसार, जिला मंत्री प्रभात तिवारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दर्शन किये।