इटारसी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गांधी स्टेडियम में पहुंचकर समस्त मूर्तिकारों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि बची हुई मूर्तियों को यहां वहां छोड़कर ना जाएं, खंडित मूर्तियों को यथा स्थान विसर्जित करने की कृपा करें। इससे हमारी हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
सभी मूर्ति विक्रेताओं एवं प्रजापति समाज के लोगों ने एक स्वर में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी, आकाश मेहरा, अभय वैद्य, नैतिक सराठे, अंकित राठौर, वीरू बाथरी एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।