लड्डू प्रसादम के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होने विहिप का आह्वान

Post by: Rohit Nage

VHP's call to join the protest against Laddu Prasadam

इटारसी। श्री तिरुपति बालाजी भगवान श्री वेंकटेश के प्रसाद में चर्बी युक्त घी मिलाकर सनातन धर्मियों की श्रद्धा पर आघात किया गया है हम सब इसका घोर विरोध करते हैं और ऐसे दोषियों के लिए कठोर से कठोर दंड की मांग करते हैं। इसके अंतर्गत आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कल होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठानों पर जाकर सत्य सनातन धर्मियों का आह्वान किया।

हम स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य जी के आह्वान पर हम सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समर्थन करते हैं। कल सर्व हिंदू समाज समय 4 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बाजार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विहिप जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, नगर कार्याध्यक्ष महेश वलेचानी, उपाध्यक्ष अनिरूद्ध चंसोरिया, संतोष शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी थे।

error: Content is protected !!