विभूति ने गुजरात में स्वरचित रचनाओं का पाठ किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर की कवियत्री सुश्री विभूति चौधरी ने राष्ट्रीय कवि संगम के गुजरात प्रांत इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ किया। सुश्री विभूति ने पर्यावरण और मनुष्य के संबंध, महिलाओं पर अत्याचार और बेटियों के बारे में लिखी गई कविताओं की प्रखर प्रस्तुति दी। इस कवि सम्मेलन में विभूति के अतिरिक्त अन्य कवि कवियत्री काफी वरिष्ठ थे।

विभूति अभी तक कई शहरों में आयोजित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। वे सी एम राइज के प्राचार्य एनपी चौधरी एवं रचनाकार, पूर्व शिक्षिका और पटेल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मृदुला चौधरी की छोटी बेटी हैं। विभूति ने एनआईटी श्रीनगर से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक किया है जहां वे टॉपर रहीं हैं।

वर्तमान में विभूति इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, वड़ोदरा गुजरात में ग्रेड ए ऑफिसर (सिविल इंजीनियर) के पद पर डेढ़ वर्ष से कार्यरत हैं। विभूति को माता पिता और बड़ी बहन स्पर्श के अलावा परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाईयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!