चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर मोबाइल चोर

– एक बाइक के साथ पांच मोबाइल जप्त

सोहागपुर /राजेश शुक्ला। सोहागपुर में इन दिनों मोबाइल एवं बाइक चोरी की घटनाएं आम हो चली है। नगर के कई लोगों ने पुलिस में मोबाइल एवं बाइक चोरी की कई रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस भी लगातार चोरों की तलाश में लगी हुई है। रात में गश्ती के दौरान पुलिस शहर में देखने वाले अनजान लोगों से सघन पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी विक्रम रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान रेवाबनखेड़ी रोड पर एक युवक की चेकिंग की तो उसने अपना नाम सोनू अहिरवार पिता पूरन अहिरवर उम्र 20 वर्ष निवासी बंदीछोड़ बताया चेकिंग के दौरान सोनू की बाइक में सीट के नीचे 5 महंगे मोबाइल मिले। जिनके कागजात मांगे जाने पर वह बताने में असमर्थ रहा ।संदेह के आधार पर मोबाइल चोरी के होना माना जा रहा है। इस आधार पर पुलिस ने सोनू अहिरवार के कब्जे से एक बाइक क्रमांक एमपी 05 एम जेड 5042 हीरो एच एफ डीलक्स एवं 3 टच स्क्रीन वीवो कंपनी के मोबाइल , एक रियल मी मोबाइल तथा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त किया है। जिनकी कीमत ₹60000 आंकी गई है । पुलिस ने इस मामले में संदेही सोनू अहिरवार के खिलाफ भादवि की धारा 379 के साथ ही धारा 41(1 )4 एवं 102 जाब्ता फौजदारी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । टीआई नेेे बताया कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गुरुु करण सिंह एवंं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई है। टीआई का कहना हैं कि जप्त मोबाइल की जांच कर उनके वेेध स्वामियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस चोरी के खुलासे में उप निरीक्षक दीपक भोंडे, उनि धर्मेंद्र वर्मा , आरक्षक अनिल पाल ,मोहसिन खान, अंकित धनगर, गुरु पवार, राहुल पवार ,कल्पना रघुवंसी, मोहसिन खान, सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, रामकृष्ण राठौर की अहम भूमिका रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!