थाना पथरोटा द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

थाना पथरोटा द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

इटारसी। पथरोटा पुलिस ने आर्डनेंस फैक्ट्री स्थित किराना दुकान में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हो गया है।

थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान व थाना पथरोटा की टीम ने आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी में दुकानों में की गई चोरी में शातिर चोर गोविन्दा उर्फ चिटका पिता शेरु कुमरे उम्र 25 वर्ष निवासी घोड़ केम्प थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किराना सामान कुल मशरुका 30,000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी शुभम पिता संजय जैन उम्र 27 साल निवासी गांधी नगर इटारसी वार्ड 19 ने रिपोर्ट की थी कि आर्डनेंस फैक्ट्री प्रशासन से उक्त दुकान किराए पर लेकर 27 साल से दुकान चला रहा है।

06 जुलाई 23 को रात्रि 08:30 बजे दुकान बंद कर ताला लगाकर घर गांधी नगर इटारसी चला गया था, जब दिनांक 09 जुलाई 23 को सुबह 09 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला एवं बगल की दीवाल टूटी थी, तो मैंने अन्दर घुसकर मेरी दुकान का स्टाक देखकर सामान का मिलान किया जो मेरी दुकान से किराना सामान चोरी हो गया है जो कुल कीमती कैमरा सहित लगभग 30,000 का चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने चोरी के संबंध में प्राप्त निर्देशों के आधार पर एसडीओपी इटारसी के नेतृत्व में उक्त प्रकरण में थाना पथरोटा द्वारा संयुक्त टीम चनाकर, उक्त अपराध की विवेचना एवं माल मुलजिम की तलाश के लिये गठित की।

प्रकरण की विवेचना के दौरान संदेहियों से बारीकी एवं सख्ती से पूछताछ करने पर गोविन्दा उर्फ चिटका पिता शेरु कुमरे के बारे में उक्त घटना दिनांक को रात्रि में घूमना बताया गया, जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं माल मशरुका आर्डिनेंस फैक्ट्री के बने कन्डम क्वार्टर में छुपाकर रखा। मौके पर जाकर मशरुका बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक केपी खेड़ले, प्रधान आरक्षक रीतेश, जमना प्रसाद यादव, सियाराम तेकाम, टीटू मर्सकोले, कन्हैयालाल गौर, सैनिक संजय चौरे की अहम भूमिका रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: