---Advertisement---

अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप नई दिल्ली में जीत का परचम लहराया

By
On:
Follow Us
  • – ग्यारह देशों के खिलाडिय़ों को हराकर जीते दो कांस्य पदक

नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) के विद्यार्थियों ने कराते (Karate) में अपनी कला का प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयां प्रदान की।

ज्ञातव्य हो कि भारतीय कराते महासंघ (Karate Federation of India) द्वारा इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप (International Karate Championship) नई दिल्ली (New Delhi) के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में आयोजित की गई थी। इसमें 11 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैंकंड्री स्कूल नर्मदापुरम से 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ था, जिसमें 2 विद्यार्थियों, आर्यन ग्रोवर कक्षा सातवीं तथा माही तलरेजा कक्षा 11 वीं ने कांस्य पदक जीता।

विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पांच कठिन राउंड तक जीतकर ये उपलब्धि हासिल की। विद्यार्थियों को यह उपलब्धि स्कूल के कराते शिक्षक श्री रवि साहू के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, शाला परिवार एवं परिवारजनों ने बच्चों को बधाई प्रेषित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!