Video: तवा बांध के 5 गेट 7 फुट तक खोले, 61691 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज

Video: तवा बांध के 5 गेट 7 फुट तक खोले, 61691 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) का पेट भर गया है, और ऊपर पहाड़ों से लगातार पानी आने के कारण आज सुबह 5:30 पर बांध प्रबंधन ने बांध के 5 गेट 5-5 फिट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया था और सुबह 10 बजे गेटों की ऊंचाई 7 फुट कर दी।
वर्तमान में तवा बांध से 61691 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि बांध प्रबंधन को आज 15 सितंबर तक बांध का लेवल 1165 रखना है। लेकिन कल से ही यह लेवल पार हो गया था और बांध प्रबंधन ने पॉवर प्लांट को पानी देना शुरू कर दिया था। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बारिश (Rain) के बाद पानी की रफ्तार तेज हुई तो आज सुबह 5:30 बजे तवा बांध के पांच गेट 5 फीट तक खोले गए और सुबह 10:00 बजे गेटों की ऊंचाई 7 फीट कर दी गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!