इटारसी। तिलक सिंदूर रोड (Tilak Sindoor Road) पर ग्राम झालपा के पास नये वर्ष में तिलकसिंदूर आए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी। सौभाग्य से एक बुजुर्ग महिला को मामूली चोट के अलावा किसी को अधिक चोट नहीं आयी है। हादसे के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि भगवान भोलेनाथ की कृपा बड़ा हादसा टला है।
क्षेत्र के आदिवासी युवा विनोद बारिवा ने बताया कि तिलक सिंदूर रोड पर जमानी से झालपा तक, रोज के दाएं-बाएं हाथ पर खुदी नालियों के कारण ऐसे हादसे होने का डर बना रहता है। आज की घटना में भी बड़ी मुश्किल से श्रद्धालुओं की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु तिलक सिंदूर पहुंचते हैं वह सावधानी से गाड़ी चलाएं। कभी भी गाड़ी नियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्डे में गिर सकती है। गाड़ी पूरी तरह से नहीं पलटी और पेड़ से टकरा गयी जिससे श्रद्धालु बच गये।