- – आज से लेकर 31 अगस्त तक चलेगा मतदाता सूची में नाम जोडऩे का विशेष अभियान
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही 31 अगस्त तक जारी है।
जिले में सभी मतदान केंद्रों पर 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिनमें विशेष रूप से महिलाओं एवं 18 वर्ष आयु के नव मतदाताओं को जोडऩे की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें। सूची में नाम नहीं होने पर संबंधित बीएलओ (BLO) कोआवेदन कर नाम जरूर जुड़वाएं।