
Video: कमिश्नर ने देखी टीकाकरण की प्रक्रिया
होशंगाबाद। 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। कोई भी पात्र किशोर टीकाकरण से वंचित न रहे। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह (Commissioner Narmadapuram Malsingh) ने बुधवार को टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दिए।
कमिश्नर ने होशंगाबाद शहर के सरवाइट स्कूल, शांति निकेतन, शासकीय कन्या हाई स्कूल होशंगाबाद आदि केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां टीकाकरण के लिए बच्चों के पंजीयन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर लक्ष्य के विरुद्ध 100 फीसदी टीकाकरण किया जाए। स्कूलों में दर्ज बच्चों की संख्या के अनुरूप लक्ष्य का आवंटन कर उन्हें पूरा किया जाए। केंद्रों पर बच्चों के टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर उनका तत्काल निराकरण किया जाए। इस दौरान कमिश्नर ने टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।