Video : रंजिशवश घर के पर्दे पर ज्वलशील पदार्थ डालकर आग लगाई, मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

There was a dispute over a transaction on Holi, a young man was killed by pushing him into the canal.

इटारसी। पुलिस ने रंजिशवश नेहरुगंज के एक घर के पर्दों पर ज्वलशील पदार्थ डालकर आग लगाने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सीसीटीवी फुटेज में मोहल्ले का एक व्यक्ति ज्वलशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगाकर भागते देखा गया है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

नेहरुगंज निवासी मोहरसिंह भदौरिया पिता पुतुसिंह भदोरिया उम्र 43 साल निवासी माता मंदिर के पीछे नेहरुगंज ने अपने भाई माधवसिंह भदौरिया के साथ थाने आकर रिपोर्ट की है कि वह रेल्वे स्टेशन इटारसी में कैटरिंग ठेकेदार है। उसकेे मोहल्ले में शुभम उर्फ लल्लू पिता विजयसिंह भदौरिया रेल्वे स्टेशन पर वेंडर का काम करता है। शुभम आये दिन मेरे परिवार एवं मोहल्ले के लोगों से विवाद रहता है। 05 जनवरी 2025 को रात्रि करीब 10:30 बजे में मोहर सिंह परिवार के साथ घर में था, घर का दरवाजा अंदर से बंद था, तभी घर के सामने लगे पर्दे जलते दिखे तो मोहल्ले में ही रह रहे उसके भाई माधवसिंह ने पानी डालकर बुझाया। तब तक घर के सामने के पर्दे और सामने का दरवाजे का कुछ भाग जल चुका था।

उसके भाई माधव ने बताया कि वह थोड़ी दूरी पर खड़ा था, मोहल्ले का लल्लू सिंह उर्फ शुभम भदौरिया आया और अपने हाथ में रखी बोतल को खोलकर उसमें से ज्वलनशील पदार्थ को मेरे घर के दरवाजे पर डालकर माचिस से आग लगाई है। वह दौड़ा तो लल्लू उर्फ शुभम उसके घर तरफ भाग गया, उसने घटना देखी है। घर के कैमरे में भी लल्लू उर्फ शुभम भदौरिया गली में आकर अपने हाथ में रखी बोतल से ज्वलनशील पदार्थ दरवाजे के पर्दे पर डालते और माचिस से आग लगाकर भागते दिखा है। घटना में करीब 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 326 (छ) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

error: Content is protected !!