Video: नगरपालिका के जिलवानी स्थित कचरे में लगी भीषण आग

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नगरपालिका के जिलवानी स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड में बीती रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही आसमान पर लाल उजाला दिखने लगा था। आग की लपटें काफी ऊंची थीं। सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल घटनास्थल पर भेजी गई थी। देर रात से शुक्रवार की दोपहर तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा।

आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Mrs. Hemeshwari Patle) ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

69bee8f4 13

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले (Chief Municipal Officer Mrs. Hemeshwari Patle) ने वहां मौजूद काम करने वाली संस्था के कर्मचारियों को सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी स्वच्छता विभाग के कमलकांत बड़गोती भी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!