VIDEO : बरगी बांध के पांच गेट 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह

नर्मदापुरम। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) बरगी बांध (Bargi Dam) के जल स्तर को नियंत्रित करने आज बुधवार 19 जुलाई की शाम 6 बजे इसके इक्कीस में से पांच जल द्वारों को औसतन 0.80 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। इनसे प्रति सेकेंड 530 घन मीटर पानी की निकासी की जायेगी।

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे (Executive Engineer Ajay Sure) ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर बुधवार 19 जुलाई की सुबह 418.45 मीटर रिकार्ड किया गया था । बांध के जलद्वारों से जल निकासी के कारण निचले क्षेत्र में नर्मदा ( Narmada) के जल स्तर में तीन से चार फुट वृद्धि हो सकती है। उन्होंने तटवर्ती इलाकों के रहवासियों से नर्मदा के घाटों एवं जलभराव के क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!